Friday, 22 January 2016

rajasthan patrika quiz result 2016 ,HomerajasthanRajasthan Patrika Celebration offers registration started, download the राजस्थान पत्रिका सेलिब्रेशन आॅफर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू,

जयपुर।
राजस्थान पत्रिका सेलिब्रेशन आॅफर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस सेलिब्रेशन आॅफर में भाग लेकर आप भी ढेरों उपहार जीत सकते हैं। राजस्थान पत्रिका के इस सेलिब्रेशन आॅफर में भाग लेने के लिए आप भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान पत्रिका ऐप डाउनलोड करना होगा।
राजस्थान पत्रिका ने अपने पाठकों को स्मार्ट रीडर बनाने के लिए एक नई तरह की डिजीटल क्रांति का आगाज किया है। देश के मीडिया में संभवत: पहली बार इस तरह का प्रयोग हो रहा है जिसमें राजस्थान पत्रिका हिन्दी न्यूज का मोबाइल एप डाउनलोड करने पर रीडर्स को सेलेब्रेशन ऑफर के ड्रॉ में सीधे एंट्री के साथ लग्जरी कारों समेत अन्य हजारों उपहार जीतने का मौका मिलेगा। 
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को तस्वीरों के माध्यम से समझा जा सकता है...
Rajasthan Patrika Celebration Offer
Rajasthan Patrika Celebration Offerएक तरफ जहां राजस्थान पत्रिका के एप से रीडर हर पल ताजा खबरों से अपडेट रहेंगे, वहीं उनके ड्रॉ में पुरस्कार जीतने के अवसर भी चार गुना बढ़ जाएंगे। राजस्थान पत्रिका के एप को गूगल प्ले स्टोर (एंड्रॉयड मोबाइल फोन) व एप्पल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
देश के मीडिया में डिजीटल क्रांति ला रहा राजस्थान पत्रिका का मोबाइल एप डाउनलोड करने वाले स्मार्ट रीडर्स के लिए आगामी 9 दिसंबर का दिन खास रहेगा क्योंकि इस दिन उन्हें मिलेगा खास यूनीक मोबाइल कोड जिसके जरिये वे सेलेब्रेशन ऑफर के ड्रॉ में सीधे शामिल हो जाएंगे।
एप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. http://bit.ly/1lxq8kF
IOS DOWNLOAD : http://apple.co/1DhVDQV

No comments:

Post a Comment